ट्राईकुलाईजर से बेहोश कर किया गया सफल रेस्क्यू ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 24.03.22
विकास तिवारी
करगीरोड कोटा – पिछले दो दिन से बंदर के एक बच्चे ने अपना सर एक छोटे से लोटे में फंसा लिया था । और दो दिन से उसकी मां बच्चे को वैसे ही लेकर कोटा के कन्या शाला और पुरानी बस्ती के आस पास के क्षेत्र में घुम रही थी ।
आज स्कूल की कुछ छात्राओं ने बंदर को ऐसे देखा तो अपने शिक्षकों की इसकी जानकारी दी । इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी दबंग न्यूज लाईव को दी जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ को इस पूरे मामले से अवगत करवाया गया ।
उन्होंने इस गंभीर मामले को तत्परता से लेते हुए कानन और एटीआर की टीम को घटना स्थल पर भेजा जिसके बाद इस बंदर का रेस्क्यू शुरू किया गया । काफी मशक्कत के बाद ट्राईकुलाईजर से बंदर को बेहोश करने के बाद उसके सर को लोटे से बाहर निकाला गया ।
इस दौरान लोगों की भी भीड़ इस पुरे घटना को देखने के लिए जमा हो गई थी जिसके कारण भी रेस्क्यू टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा बहरहाल बंदर के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है ।