
इंग्लैण्ड के साथ चौथे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला ईनाम ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 13.10.2021
17 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी 20 वर्ल्ड कप के पहले ही भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल किया गया है । टीम में अक्षर पटेल की जगह इंग्लैण्ड में चौथे टेस्ट में धमाकेदार आलरांउड प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है । जबकि अब अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है ।
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैण्ड के साथ चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में विकेट लेने के साथ ही दोनों पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाए थे जिसके कारण भारत ने इंग्लैण्ड को चौथे टेस्ट में पराजित किया था ।
टीम इंडिया को 15 अक्टूबर से पहले ही वर्ल्डकप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी आईसीसी को देनी थी.