कोरबापेंड्रा रोडशिक्षा

कोटा जनपद के दस कर्मचारी कोरोना पाजिटिव । तीन दिन के लिए बाहरी लोगों के लिए जनपद बंद ।

कोटा में फिर कोरोना की दहशत , तीन दिन के लिए बाहरी लोगों के लिए जनपद बंद ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 23.10.2020

 

करगीरोड कोटा कोटा जनपद पंचायत में 21 अक्टूबर को हुए कोरोना को आरटीपीसी टेस्ट में तीस लोगों में से दस कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । ये जनपद और यहां आने वाले लोगों के लिए खतरे का संकेत है । पिछले दो चार दिनों से कोटा जनपद में कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है । 21 तारीख को हुए टेस्ट की रिपोर्ट कल आई जिसके अनुसार दस कर्मचारीयों को पाजिटिव पाया गया है । इस रिपोर्ट के बाद जनपद पंचायत में हडकंप मचा हुआ है ।

स्वास्थ्य विभाग ने पाजिटिव आए कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने परिवार के लोगों के टेस्ट कोटा हास्पीटल आकर करवा लें । यदि कोई होम आईसोलेशन में रहना चाहता है तो शपथ पत्र देकर और दवा लेकर घर पर रहे और यदि अस्पताल में भर्ती होना है तो वहां जाएं ।

जनपद पंचायत सीईओ का कहना था – जनपद पंचायत के 10 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है, जनपद-सीईओ ने आगे बताया कि आज सुबह ही जनपद कार्यालय को सैनिटाइजर करवा दिया गया है, एसडीएम कोटा के आदेश-अनुसार अगले 3 दिनों तक जनपद कार्यालय में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी, कार्यालय के अंदर केवल कार्यालयीन-कामकाज ही होंगे।

Related Articles

Back to top button