करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाही

तेंदुवे का शव मिला कुएं में । रात के अंधेरे में जा गिरा कुंए में ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.12.2021

कांकेर /चारामा – रात के अंधेरे में एक तेंदुवा गांव से लगे एक कुंए मे जा गिरा । गांव वालों ने सुबह तेंदुवे का शव कुएं में देखा तो वन विभाग को इसकी जानकारी दी । वन परिक्षेत्र चारामा अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा में खेत से लगे एक कुएं में रविवार को मृत हालत तैरते हुए एक तेंदुए का शव मिला ।


जानकारी मुताबिक ग्राम जैसाकर्रा के एक खेत में जो बस्ती से काफी दूर है। वहां पर ग्रामीणों ने दोपहर को एक तेंदुए के शव को कुएं के पानी तैरते हुए देखा। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकलवाया व डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृत तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार वन विभाग के काष्ठागार परिसर में कर दिया गया।

प्रदेश में वन्य जीवों की इस प्रकार मौत वन विभाग के काम काज पर भी सवाल खड़ा करने लगा है कि आखिर वन्य जीवों की सुरक्षा का क्या होगा ।

Related Articles

Back to top button