दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07 जुलाई 2023

करगीरोड कोटा – अचानकमार टाईगर रिजर्व के बफर जोन में वन्य जीवों पर कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन पहले ही शिवतराई में रात के समय एक चीतल पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया था जिसके बाद अधिकारियों की लेट लतीफी और गैर जिम्मेदारी से उस चीतल की मौत हो गई थी ।

ऐसा ही मामला आज दोपहर फिर सामने आया जब एक नर चीतल पर गांव के ही कुत्तों ने हमला कर दिया लेकिन इस बार एटीआर प्रबंधन ने समय रहते उक्त चीतल का रेसक्यू करते हुए कानन पहुंचा दिया ।

कानन में डाक्टर चंदन और वहां के प्रबंधन ने उक्त चीतल का ईलाज करते हुए उसे अलग बाड़े में रख दिया है । दबंग न्यूज लाईव से चर्चा में डाक्टर चंदन ने बताया कि – शिवतराई से एक नर चीतल को एक घंटे पहले ही यहां लाया गया है । उसके शरीर में कुत्तों के द्वारा नोचने और खरोंचने के निशान है ईलाज जारी है और चीतल बेहतर है तथा खतरे से बाहर है ।

डिप्टी रेंजर द्विवेदी ने बताया कि – जानकारी के बाद मैं और बीट गार्ड कविता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल चीतल का रेसक्यू किया और तुरंत उसे कानन उपचार के लिए भेजा गया । जहां उसकी हालत बेहतर है ।