बेलगहना साठ हजार लूट के आरोपी चंद घंटे में पकड़ाए ।

बेलगहना पुलिस को बधाई , एस पी प्रशांत अग्रवाल ने की पांच हजार ईनाम देने की घोषणा ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 23.10.2020
बेलगहना – कल रात बेलगहना से लहंगाभाठा अपने घर जा रहे व्यापारी अशोक गुप्ता से लूट करने वाले आरोपियों को बेलगहना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता पा ली । पुलिस ने आरोपियों से नगद पैसों के अलावा बाकी सामान भी जप्त कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात नौ बजे के लगभग लंहगाभाठा निवासी अशोक गुप्ता से बीच रास्ते में दो लोगों ने लूट पाट कर ली थी जिसकी जांच बेलगहना पुलिस कर रही थी । आज संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पुछताछ की गई तो पुलिस को कृष्णा नगर में रहने वाले श्याम यादव पिता दुजराम और दीपक यादव पिता मालिक राम पर शक हुआ । कड़ी पूछताछ में आरोपियो ने अपना अपराध कबूल कर लिया ।
पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और सफलता से ग्राम वाले भी खुश हैं । बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बेलगहना पुलिस के बेहतर कार्य के लिए उन्हें पांच हजार नगद ईनाम देने की घोषणा की है ।
दबंग न्यूज लाईव भी बेलगहना पुलिस को इस चुस्ती और बेहतर कार्य के लिए बधाई देता है ।