करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

स्लीपर फैक्ट्री की मनमानी बीस साल पुराने श्रमिकों को किया काम से बाहर ।

नए लोगों को लाकर कराया जा रहा है काम , सरकार का आदेश किसी का रोजगार ना छिने ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 02.07.2020

 

डोगरगढ़ – कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सरकार ने सभी नियोक्ताओं से अपील की है कि किसी का भी रोजगार ना छिने । ये समय सभी का सहयोग करने का है । लेकिन डोंगरगढ़ स्थिति स्लीपर फैक्ट्री के लिए ये आदेश कोई सरकार की अपील का कोई मतलब नहंी है । डोगरगढ़ में स्थिति रेलवे के लिए स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री ने अपने सालों पुराने श्रमिकों केा काम से बाहर कर दिया है और नए कर्मचारियों की भर्ती कर ली है ।


इसके विरोध में स्लीपर प्लांट रेल मजदूर संघ के तत्वावधान में मंगलवार को प्लांट के कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को लेकर एसडीएम दफ्तर में ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की मांग की यूनीवेब्स स्लीपर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक व ठेकेदार द्वारा 22 मजदूरों को काम पर नहीं रखा जा रहा है जिनका 20 साल से ईपीएफ वाह ईएसआई कार्ड भी है लेकिन कोरोनावायरस के चलते लाख डाउन की स्थिति बनने से प्रबंधक व ठेकेदार प्लांट व डायमेंशन विभाग में लोडिंग अनलोडिंग कार्य कर रहे श्रमिकों को कार्य पर ना रखकर दूसरे श्रमिकों को मुक्त विभाग में कार्य कर रहे हैं जबकि 20 साल से काम कर रहे श्रमिकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है I

श्रमिकों को काम से निकालकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है पुराने श्रमिकों ने बताया कि प्रबंधक व ठेकेदार की सांठगांठ से ही पुराने कर्मचारियों को काम से निकाल कर दूसरे ने श्रमिकों से काम लिया जा रहा है मामले की शिकायत करने के बाद भी मनमानी कर रही है ऐसे करके श्रमिकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है लाल के बीच कर्मचारियों का आधा वेतन भी दिया गया पुराने कर्मचारियों को काम से निकालने से उसके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ी हो गई है संघ के अध्यक्ष चितरंजन साहू महामंत्री से मन्नू के नेतृत्व में स्लीपर फैक्ट्री के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button