रात के अंधेरे में गिर गया था कुएं में ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.12.2020
मरवाही – मरवाही वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अंडी गांव में आज लोगों ने एक कुंए में सफेद भालू के शव को देखा । जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से भालू के शव को बाहर निकाला गया ।
ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में सफेद भालू कुंए में गिर गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई । जिस कुंए में भालू गिरा उस कुंए में किसी भी प्रकार की सुरक्षा दिवार नहीं थी और यही इस भालू की मौत का कारण बनी ।
वन विभाग के कर्मचारी के अनुसार सुंदर सिंह की बाड़ी में रात को दो भालू आए थे जिसमें से एक भालू कुएं में गिर गया उसके बाद रात भर मादा भालू शोर करती रही मुझे जानकारी हुई तो मैं घटना स्थल पर पहुंचा तथा विभाग को सूचना दिया ।