हिरन और सुअर के मांस के बीच उलझा मामला ,वन विभाग ने मटन जांच के लिए भेजा और आरोपी कोे जमानत पर छोड़ा ।
पुलिस ने मटन के साथ पकड़ा था एक आरोपी को बाद में वन विभाग के हवाले किया ।
दबंग न्यूज लाईव ।
SUNDAY 07.05.2021
करगीरोड कोटा – जिले में हिरन का शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले माह एटीआर में हिरन के शिकारों के मामले सामने आए थे । गुरूवार को कोटा पुलिस के द्वारा हिरन के मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफतार करकेे थाने लाया गया । लेकिन कोटा पुलिस मटन को लेकर संशय में थी कि ये किसका मटन है । पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने मटन को सुअर का बतायाा जिसके बाद इस बात की तस्दीक करने की आखिर मटन किस जानवर का है पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया । वन विभाग के अधिकारी भी इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रहे थे कि मटन हिरन का है कि सुअर का ।
इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस आरोपी को लेकर उस जगह पर भी गए जहां जानवर काटा गया था लेकिन यहां भी उन्हें कुछ सुराग नहीं मिला । यहां ना हिरन का कोई अवशेष मिला और ना ही सुअर का ।इसके बाद पुलिस ने पुरा मामला कोटा रेंज के अधिकारियों को सोेैंप दिया । कोटा रेंज के अधिकारियों ने मामले पर अपनी जांच रिपोर्ट तैयारी की और मटन के कुछ हिस्से को जांच के लिए लैब भेज दिया बाकी मटन को आग के हवाले कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी कागजी कार्यवाही के बाद उच्च अधिकारियों के कहने पर कोटा वन विभाग ने आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया । याने अब जब जांच रिपोर्ट आएगी महीने छह महीने बाद फिर क्लियर होगा कि मटन किस चिज का था तब यदि जरूरी हुआ तो आरोपी को पकड़ा जाएगा नही तो मामला खतम ।
इस गंभीर मामले में वन विभाग ने काफी लापरवाही से काम किया है । यदि मटन सुअर का था तो भी घटना स्थल से कुछ तो बरामद होना था । आरोपी ने ऐसा तो नहीं होगा कि जानवर काटने के बाद सब सबूत मिटा दिया हो । यहां तक एक सुअर का एक बाल भी ना मिले । लेकिन अधिकारियों को घटनास्थल पर संदेह या सबूत का एक तिनका तक नहीं मिला ।