स्मार्ट सीटी बिलासपुर के वार्ड नम्बर 03 का हाल बेहाल ।
आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 09.09.2023
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और स्मार्ट सीटी बिलासपुर का हाल इन दिनों बेहाल है । शहर के मेन चौक चौराहे और रास्तों में लगने वाले जाम और निर्माण कार्यो ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है ।
शहर के वार्ड नम्बर तीन जो कि उस्लापुर ब्रिज से लगा हुआ ईलाका है वहां की स्थिति और भी खराब है । मोहल्ले में ना पानी निकासी की सुविधा है और ना ही रास्ते ठीक हैं यहां तक कि बिजली के तार भी इंसानी पहुंच पर लटके हुए हैं । मोहल्लेवासी पिछले कई दिनों से वार्ड में फैली समस्याओं से परेशान हैं ।
आम आदमी पार्टी ने वार्ड की इस समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने की पहल की है । आम आदमी पार्टी की प्रियंका शुक्ला ने आज वार्ड नम्बर तीन का दौरा करके यहां के हालात का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से बात की तथा उनकी समस्याओं को सुना ।
दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए प्रियंका शुक्ला ने कहा कि– वार्ड की हालत काफी खराब है ,बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । मैने पार्षद ,मेयर प्रतिनिधी तथा आयुक्त को भी काल किया लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई । यहां की जनता परेशान है ,सांप बिच्छू निकल रहे हैं । आज मैने दिन भर अधिकारियों तथा नेताओं और उनके प्रतिनिधियों से बात की यदि हालात नहीं सुधारे गए तो सोमवार से उनके घर के सामने ही धरने पर बैठूंगी ।