पेण्ड्रा के बसंतपुर के पास की घटना ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 11.03.2022
पेण्ड्रा – नंदन वन से कोरिया जिले में स्थापित गुरूघासीदास अभ्यारण्य में शिफ्ट किए जा रहे हिरणों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदनवन से गुरूघासीदास टाईगर रिजर्व में हिरणों को शिफ्ट किए जा रहा था इसी दौरान पेण्ड्रा के बसंतपुर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इस गाड़ी में लगभग तीस हिरण थे । जानकारी के बाद वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है ।