हवन पूजन के जरिए आवाज सरकार तक पहुंचाने की मशक्कत , आने वाले समय में करेंगे भूख हड़ताल ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 08.01.2021
करगीरोड कोटा – प्रदेश में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं और इस उम्मीद में हैं कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करें और उन्हें राहत प्रदान करें । पंचायत सचिवों के आंदोलन को अब बारह से तेरह दिन होने आ रहे हैं तो रोजगार सहायकों के आंदोलन को भी हफ्ते भर होने को आ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस अवरोध को दूर करने के लिए कोई पहल दिखती नजर नहीं आ रही है ।
पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने कल अपने धरना स्थल पर सामुहिक रूप से हवन पूजन किया और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की । पूरे प्रदेश में संघ ने आंदोलन को गति देने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई है जिसके तहत आने वाले दिनों में भीख मांगना और फिर भूख हड़ताल भी करने पर सहमती बनी है ।
देखना है सरकार कब इनकी मांगों पर विचार करती है और कब संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात करके इस अवरोध को समाप्त करवाती है ताकि पंचायतों के कई जनहित के कामों की शुरूवात हो सके ।