करगी रोडकोरबाखेल

क्रिकेट का महासंग्राम-लाखों रूपए के ईनाम के लिए कोटा में बारह तारीख से मचेगा संग्राम ।

दुधिया रोशनी में होगा आयोजन ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 09.12.2021

Vikas Tiwari

Sports Editor

करगीरोड कोटा – बारह दिसम्बर से कोटा में दुधिया रोशनी में लाख रूपए से भी ज्यादा की ईनामी राशि के लिए क्षेत्र के दिग्गज क्रिकेटर आमने सामने होंगे । कोटेश्वर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में तीसरे साल ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।


प्रतियोगिता में विजेता टीम को इकसठ हजार रूपए नगद , उपविजेता टीम को इकतिस हजार रूपए नगद ईनामी राशि के साथ सेमीफायनल में हारने वाली दोनों टीमों को भी इक्यावन सौ रूपए का ईनाम दिया जाएगा । इसके साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमैन और गेंदबाज को इक्कीस सौ रूपए का ईनाम दिया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 4400.00 रखा गया है ।


आयोजक टीम के अवधेश दुबे ने बताया कि -प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है । उद्घाटन मैच बारह तारीख को होगा और फायनल तीस दिसम्बर को खेला जाएगा । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की कई दिग्गज टीम भाग ले रही है और खेल प्रेमियों को बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा । सभी टीमों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रहेगा ।

Related Articles

Back to top button