ओवर स्पीड हाईवा ने रोड किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को ठोका, कार सवार लोगों को आई चोटें।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 23.07.2021
मस्तूरी – मस्तूरी लवन हाईवे मार्ग पर आए दिन घटना दुर्घटनाएं होती ही रहती है मस्तूरी क्षेत्र में खुल कई प्लांट के गाड़ी ओवरलोडिंग के साथ-साथ और स्पीड में चलती ही रहती है जिसके कारण आए दिन बड़ी घटना दुर्घटना होती रहती है I
ऐसा ही एक ताजा मामला शुक्रवार की शाम ग्राम पंचायत अधिकारी में देखने को मिला जहां पचपेड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 AM 1985 के चालक ने ओवर स्पीड के कारण चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और ग्राम पंचायत टिकारी में खड़े स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 NC3946को टक्कर मारते हुए और एक बाइक रौंदते हुए भागने का कोशिश कर रहा था I
जिसको ग्राम वासियों की मदद से पकड़ा गया और नजदीकी मस्तूरी थाना में पुलिस को सूचित कर ट्रेलर चालक को सौंपा गया। उक्त दुर्घटना में कार सवार लोगों को काफी गंभीर चोट आई है।