कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मकान किसी का ,,किराएदार कोई और वन विभाग की जांच के दायरे में कोई और ।

वन विभाग जिसे पेश करने की तैयारी कर रहा वो किराएदार है या नहीं इस पर विभाग को संशय ।

रेंजर को मकान मालिक ने कहा हास्पीटल में हूं लेकिन किराएदार का नाम नहीं बताया ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 21.05.2023

करगीरोड कोटा – वन विभाग की एक तेज तर्रार टीम ने कोटा के मकान से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी और उससे बन रहे फर्नीचर को जप्त किया था । ये पुरानी बात हो गई है नई मजेदार बात ये है कि इस तेज तर्रार टीम ने नौ दिन बाद भी मकान मालिक से ये पता नहीं कर पाए कि किराएदार कौन है । इस तेज तर्रार टीम की जांच एक आटो वाले , एक बढ़ई और किसी राजेश यादव के इर्दगिर्द ही घुम रही है और हो सकता है कि आने वाले एक दो दिनों में विभाग राजेश यादव को कोर्ट में भी पेश कर दे ।

फाईल फोटो

इस हाईप्रोफाईल घटना में जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है वो ये है कि विभाग की छापेमारी में जो लकड़ी बरामद हुई उसकी मात्रा सिर्फ पौन घन मिटर के लगभग ही है और रेंजर राठिया की मानें तो इसकी अनुमानित बाजार रेट पचपन से साठ हजार ही होगी जबकि जप्ति के समय विभाग के डिप्टी रेंजर जांच अधिकारी महेश चंद्र पाण्डेय ने मीडिया को लगभग दो लाख की लकड़ी होने की बात कही । तो क्या इतने दिनों में लकड़ी का भी कोई खेल हो गया है ? डिप्टी रेंजर ने ये भी कहा था की उनकी टीम विडियो ग्राफी करते हुए मकान में पहुंची इसका मतलब विभाग की टीम के विडियो में समस्त लकड़ीयों की जानकारी होगी ? ऐसे में विभाग को इस विडियोग्राफी को भी फिर से देखना चाहिए ।

फाईल फोटो

अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार जिस समय वन विभाग की टीम ने मकान में छापेमारी की थी उस समय यहां काम चल रहा था और तीन से चार बढ़ई यहां काम कर रहे थे लेकिन वन विभाग की टीम के हाथ कोई नहीं आया । जैसे ही टीम इस संदिग्ध मकान में पहुंची यहां काम कर रहे लोग मिस्टर इंडिया हो गए ।

फाईल फोटो

जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले में डीएफओ कुमार निशांत भड़के हुए हैं और उन्होंने सभी पक्षों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । डीएफओ ने विभाग के कर्मचारियों से कहा कि सतयुग नहीं है सभी संबधित को पीआरओ जारी किया जाए और जल्द ही जांच पूर्ण करें । नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें ।

फाईल फोटो

इस पूरे मामले में रेंजर आर एस राठिया से जो बात की गई उसके बाद यही समझ आया कि विभाग का संपर्क अभी तक मकान मालिक से नहीं हो पाया है । मकान मालिक ने विभाग को अपने हास्पीटल में होने की जानकारी दी लेकिन किराएदार का नाम नहीं बताया जब मकान मालिक इतनी बात कर सकता है तो किराएदार का नाम क्यों नहीं बताया ?

फाईल फोटो

इस मामले में वन विभाग के रेंजर आर एस राठिया का कहना था – “जांच चल रही है जल्द ही चालान पेश किया जाएगा । छापे के दौरान 161 नग लकड़ी जप्त की गई जो 0.795 घनमीटर है अब कितने की होगी ये आफिस पहुंच कर ही बता सकता हूं ।”

फाईल फोटो

डीएफओ कुमार निशांत ने दबंग न्यूज लाईव को बताया कि – “जांच चल रही है और जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ।”
बहरहाल इस पुरे मामले विभाग के उपर उठ रहे सवालों के जवाब विभाग किस प्रकार देता है ये देखना होगा ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button