
बैंक को निर्देेशित कर कहा आवश्यक कार्यवाही की जाए ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 04.05.2021
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने कल के अपने अंक में बेबी फुड को लेकर एक खबर प्रकाशित किया था । जिसके बाद कोटा एसडीएम टी आर भारद्वाज ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए पुरे मामले की जांच की तथा बैंक को निर्देशित किया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करे ।
एसडीएम के दिशा निर्देश के बाद बैंक ने इस मामले में नरम रूख अपनाते हुए एजेंसी मालिक की समस्या को दूर किया है । दबंग न्यूज लाईव कोटा एसडीएम कोटा की तत्परता तथा मामले की गंभीरता को समझने के लिए तथा बैंक प्रबंधन के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित करता है ।