अब जिम्मेदारी अस्पताल की कि जरूरतमंद को मिले आक्सीजन कोई लौट के ना जाए ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 04.05.2021
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने आज वाह क्या बात है शिर्षक से एक खबर का प्रकाशन किया था । जिसमें बताया गया था कि नगर के दान दाताओं द्वारा दान किए गए दस आक्सीजन सिलेंडर अस्पताल पहुंचे ही नहीं है ।
इसके पहले भी एक संस्थान से आए दस सिलेंडर बिलासपुर भेज दिए गए थे ।
खबर प्रकाशन के बाद दस नग आक्सीजन सिलेंडर अस्पताल पहुंच गए हैं । अब ये अस्पताल की जिम्मेदारी है कि वो इन आक्सीजन सिलेंडरों को सुरक्षित और मेंटेन रखे साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए ताकि कोई वापस लौट कर ना जा पाए ।