कार्य में लापरवाही करने के लिए मांगा गया स्पष्टीकरण एवं हेड क्वाटर में रहने किया गया निर्देशित ।
दबंग न्यूज लाईव ।
गुरूवार 06.05.2021
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव की खबर पर एक बार फिर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है । दबंग न्यूज लाईव ने पिछले 4 तारीख को कोविड का संक्रमण और स्वास्थ्य कर्मचारी अपने केन्द्र में ताला लगा के गायब शिर्षक से बेलगहना स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आर एच ओ की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।
स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने हेड क्वाटर में नहीं रहती जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । यहां के डा राधेश्याम तिवारी ने भी उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के व्यवहार पर नाराजगी जताई थी तथा अपने यहां स्टाफ बढ़ाने की मांग की थी ।
दबंग न्यूज लाईव में खबर प्रकाशित होने के बाद आज 6 मई को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने उक्त लापरवाह कर्मचारी के लिए नोटिस जारी किया है । जिसमें कहा गया है कि वे अपने हेड क्वाटर में रह कर अपने कार्यो को निष्पादित करें तथा जो शिकायतें हुई है उसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें ।