पिपरतराई पंचायत में तबादले के बाद भी सचिव नहीं दे रहा था नए सचिव को प्रभार ।
जनपद सीईओ ने अपने सामने दिलवाया चार्ज ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 19.02.2021
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत में अपने एलईडी लाईट घोटाले को लेकर चर्चा में आए पिपरतराई पंचायत के सचिव का आज से दो माह पहले जिला सीईओ के आदेश से दूसरी पंचायत स्थानान्तरण कर दिया गया था । जनपद पंचायत कोटा से भी कई बार यहां के सचिव दुर्जन साहू को नए सचिव को प्रभार देने के लिए कहा गया लेकिन सचिव दुर्जन साहू ना तो यहां से अपने नए पंचायत जा रहा था और ना ही यहां तबादला होकर आए सचिव को चार्ज ही दे रहा था ।
दबंग न्यूज लाईव ने इस गंभीर मामले को 16.02.2021 को अपने समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा जनपद के अधिकारियों के भी संज्ञान लाया गया था । खबर के बाद जनपद सीईओ ने कड़ा रूख अपनाते हुए अपने सामने नए सचिव को प्रभार दिलवाया । उम्मीद है नए सचिव के आने के बाद इस पंचायत की स्थिति कुछ बेहतर हो ।