टाईगर रिजर्व एरिया में कल मिला था शेर का मृत शावक ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 26.11.2021
बिलासपुर/करगीरोड – अचानकमार टाईगर रिजर्व के एरिया से लगे वन विकास निगम के टिंगीपुर बीट में कल शेर का एक मृत शावक मिलने की सूचना के बाद वन विकास निगम के साथ ही वन विभाग और अचानकमार टाईगर रिजर्व के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे । कल पुरी जांच होने के बाद चूंकि अंधेरा ज्यादा हो गया था इसलिए शेर के शावक का अंतिम संस्कार आज पीएम के बाद किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेर का ये बच्चा नर था और एक बड़े शेर के क्रोध का शिकार हो गया । लेकिन यही तो जंगल है और यहीं यहां का नियम कि जो बलशाली होगा वही जिंदा रहेगा और जो कमजोर होगा उसके लिए यहां कोई जगह नहीं है ।
टिंगीपुर बिट में उच्च अधिकारियों के समक्ष इस नन्हें शावक का अंतिम संस्कार किया गया । याने इसी के साथ टायगर के वंश का अंत हो गया । वैसे भी भारत में शेरों की संख्या कम है और इसके बचाव तथा संरक्षण के कार्य चल रहे हैं ऐसे में एक बाघ के शावक की मौत से विभाग के साथ ही आम पर्यावरण और वाईल्ड लाईफ के प्रेमियों को बेहद दुख हुआ है ।