रायपुरकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यबिलासपुरभारत
Trending
तेंदुवे ने लकड़बग्घे को किया घायल तो लकड़बग्घे ने शिक्षक पर कर दिया हमला ।
लकड़बग्घे के हमले से घायल शिक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 24.04.2024
बुधवार 24.04.2024
धमतरी – प्रदेश में धीरे धीरे जंगलों को खतम किया जा रहा है ऐसे में वन्य जीव अब शहर और गांव की तरफ आने लगे हैं । गर्मी के समय पानी की तलाश में भी वन्यजीव बाहर आने लगते हैं ऐसे में वन्यजीव और इंसानों की मुठभेड़ आम हो जाती है ।
ऐसा ही एक मामला धमतरी के सिहावा के गणेश घाट से सामने आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावा निवासी और बोकराबोड़ा में पदस्थ एक शिक्षक दिनेश निषाद अपने एक साथी के साथ गणेश घाट की तरफ घुमने निकले थे इसी समय दुसरी तरफ से पहाड़ी से एक लकड़बग्घा भागते आया और दिनेश निषाद पर हमला कर दिया जिससे उनके एक हाथ में चोट आई है । इसके बाद गुरूजी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां से उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहाड़ी की तरफ से आया लकड़बग्घा घायल अवस्था में था और जख्मी था शायद तेंदुवे या किसी अन्य वन्यजीव ने उस पर हमला किया होगा ।
शिक्षक दिनेश निषाद के अनुसार वे कल मंगलवार की शाम करीब 7 बजे मैं अपने एक साथी के गणेश घाट तरफ निकले थे तथा एक जगह बैठ गए इतने में एक लकड़बग्घा जख्मी हालत में आया और मेरे बाएं हाथ को काट दिया,मैं और मेरे साथी किसी तरह लकड़बग्घे को वहां से भगाए, जिसके बाद मुझे अस्पताल पहुंचाया गया पांच से सात टाका लगा है ।
बताया जा रहा है कि तेंदुए के हमले से जख्मी शिक्षक पर हमला करने वाले लकड़बग्घा की मौत हो गई है, लोगों की सूचना पर बिरगुड़ी डिप्टी रेंजर ऋषि मेश्राम सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।