करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

थोड़ी सी जो पी ली है – पुलिस आरक्षक और कोटवार शराब में डूब मर्यादा भूले ।

कप्तान ने किया टीम से आउट , आरक्षक द्वारिका प्रसाद टंडन निलंबित ।

 

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 18.01.2021

 

पेण्ड्रा –गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक पुलिस आरक्षक को शराब के नशे में ड्यूटी करना महंगा पड़ गया आपको बता दें कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां अंतरराज्यीय बैरियर में अवैध धान परिवहन रोकने हेतु कई जगहों में बैरियर बनाई गई है वहीं गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम गुम्माटोला में आरक्षक द्वारिका प्रसाद टंडन की ड्यूटी लगाई गई थी जहां ड्यूटी के दौरान आरक्षक शराब सेवन कर नशे की हालत में वर्दी पहने हुए मेन रोड किनारे पर पड़ा हुआ पाया गया था I

थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा उक्त आरक्षक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया है जहां रिपोर्ट में आरक्षक के द्वारा शराब सेवन करना लेख किया गया है आरक्षक के द्वारा शराब सेवन कर पुलिस की छवि को धूमिल कर ना पाए जाने से गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है I

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि – अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को यदि इनाम दिया जा रहा है तो ऐसे लापरवाह हुआ पुलिस की छवि खराब करने वाले कर्मचारियों की गलती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

मौके पर ग्रामीणो के द्वारा थाना  को इसकी सूचना दी गई जिससे थाना प्रभारी गौरेला ने मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार किया जिसमें यह पाया गया है कि ग्राम के कोटवार और आरक्षक ने मिलकर शराब का सेवन किया था तबसे आरक्षक का ये हाल बना हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button