
दो माह पहले आर्थिक अनियमितता को लेकर हुआ पिपरतराई सचिव का तबादला I
लेकिन ना सचिव ने माना ना अधिकारी मनवा पाए ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 16.02.2021
करगीरोड कोटा – आज से दो माह पहले जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर कोटा जनपद के कुछ सचिवों का स्थानान्तरण किया गया । इसमें स्ट्रीट लाईट घोटाले से लाईट में आए पिपरतराई जैसे विवादित पंचायत के विवादित सचिव दुर्जन साहू का भी नाम था । लेकिन कमाल की बात ये कि जिला सीईओ के इस आदेश को सचिव ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया और पिछले दो माह से ना तो यहां से अपने नए पंचायत गया और ना ही यहां आने वाले सचिव का ही प्रभार दिया याने ना तो सचिव ने जिला सीईओ के आदेश को माना और ना ही जनपद के अधिकारियों ने मनवाया । नतीजा जिला सीईओ का आदेश रद्दी की टोकरी में चले गया ।
कोटा जनपद के पिपरतराई ग्राम पंचायत के सचिव दुर्जन साहू को पंचायत में भारी आर्थिक अनियमितता के चलते यहां से हटा दिया गया था और नए सचिव को यहां पदस्थ किया गया था लेकिन पंचायत के सचिव ने आज तक नए सचिव को यहां का प्रभार ही नहीं दिया है । सवाल ये उठता है कि आखिर आर्थिक अनियमितता में लिप्त ये सचिव दुसरे सचिव को प्रभार क्यों नहीं दे रहा ? और पिछले दो माह में यहां रहते हुए अपने किए घपले को कहां तक छुपाने का काम किया है ।

स्थानान्तरण आदेश के बाद भी आदेश को नहीं मानने वाले सचिव दुर्जन साहू से इस पूरे मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई कि आखिर दो माह बाद भी उन्होंने जिला सीईओ के आदेश को क्यों नहीं माना और नए सचिव को क्यों प्रभार नहीं दिया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया ।
जिस वरिष्ठ करारोपण अधिकारी शिव प्रसाद मरकाम को यहां का प्रभार नए सचिव को दिलाने का जिम्मा जनपद सीईओ ने दिया था वे भी यहां का प्रभार दो माह में नहीं दिलवा पाए ।
दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए शिव प्रसाद मरकाम का कहना था – मैने कई बार सचिव से कहा लेकिन वो क्यों प्रभार नहीं दे रहा है पता नहीं , मैं आज सीईओ को इस पूरे मामले में अपना प्रतिवेदन सौंप दूंगा ।
इस बारे में जनपद सीईओ संध्या रानी कुर्रे का कहना था – मैने वरिष्ठ करारोपण अधिकारी से कह दिया है जल्द ही नए सचिव को प्रभार दे दिया जाएगा ।