बारिश में पंचायत की सड़क बन गई घिसल पट्टी ।
स्कूल के बच्चों को स्कूल जाना हुआ मुश्किल , जिम्मेदार बेखबर ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 12.07.2023
पंडरिया – पंडरिया मुख्यालय से मात्र 8 किमी की दूरी पर है ग्राम पंचायत खैरझिटी स्थित है लेकिन पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का हाल इन दिनों बुरा है । एक बारगी देखने में ये कहीं से भी सड़क नहीं लगती । गांव के लोगों ने कई बार इसके लिए अधिकारियोयं को आवेदन दिया है लेकिन नतीजा जीरो ही रहा ।
खैरझीटी ग्राम पंचायत के सरपंच अरूण कुमार ने दबंग न्यूज लाईव के संवाददाता लोकेश ठाकुर से बात करते हुए बताया कि – “ये रोड खैरझीटी और प्रानकापा को जोड़ता है और प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना है । कई साल से गांव के लोग इस सड़क से परेशान हैं । खैरझीटी के पास पुल से करीब दो किमी तक सड़क काफी खराब है जिससे ग्रामीणों के साथ ही स्कूल आने जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है ।”
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक गांव से दुसरे गांव को जोड़ेन तथा आवागमन को सुगम बनाने के लिए किया सड़कों को बेहतर बनाने की योजना है लेकिन गैर जिम्मेदार अधिकारियों के चलते ये सुविधा अब परेशानी बन गई है । जिम्मेदार अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देते हुए लोगों की समस्या को दूर करना चाहिए ।