
14 लाख रूपए की रकम के साथ दोनों आरोपी गिरफ्तार ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 04.07.2020
रायगढ़ – अपराधी कैसे सोच लेते हैं कि अपराध करेंगे और बच जाएंगे । कल किरोड़ीमल नगर में दिन दहाड़े भीड़ भरे बाजार में दो बाईक सवारों ने एटीएम वैन को रिवाल्वर की नोक पर लुट लिया ।
उनके द्वारा चलाई गई गोली से जहां ड्राईवर की मौत हो गई थी वहीं वैन का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था । दोनों डकैत 14 लाख की रकम लुटकर फरार हो गए थे ।
ये पुलिस के लिए बड़ी चुनोैति थी कि भीड़ भरे बाजार में ये वारदात हो गई थी । लेकिन पुलिस ने अपराध के दस घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को 14 लाख रूपयों और हथियार के साथ दबोच लिया ।
रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसे पुलिस और खुफियातंत्र की बड़ी कामयाबी बताया है ।