
गोधन न्याय योजना को लेकर चल रही बैठक खत्म ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 04.07.2020
रायपुर – प्रदेश में गोबर की कीमत डेढ़ रूपए होगी । गोधन न्याय योजना को लेकर चल रही बैठक में मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में की गई अनुशंसा से 1.50 रुपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदेगी । कैबिनेट की बैठक में इस बात पर अनुशंसा हो गई है । खरीदे गए गोबर से तैयार की जाएगी खाद, जिसे गांव के किसानों को खरीदी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा .बची हुई खाद की मार्केटिंग सरकारी विभागों के जरिए की जाएगी जबकि शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय फॉरेस्ट एरिया में वन विभाग और गांव में ग्रामीण समितियां निर्णय इसकी व्यवस्था देखेंगी I