करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सरपंच पति की दादागिरी – शासन ने दिया पट्टा सरपंच पति ने जेसीबी लगा के तोड़ दिया ।

सरपंच पति खरीदना चाहता था जमीन , पीड़ित ने नहीं बेचा तो चला दिया जेसीबी ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 19.12.2020

 

मस्तुरी मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच पति ने गांव के ही एक गरीब के मकान पर रात को जेसीबी चला दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिल्हाटी में रहने वाले तिहारू के परिवार को शासन से 1900 वर्ग फीट भूमि का पट्टा आवास के लिए दिया गया था जिस पर तिहारू का परिवार कच्चा मकान बनाकर रहता था ।


सरपंच पति साहेब लाल नायक की नजर उक्त जमीन पर थी उसने अपने एक आदमी को तिहारू के घर भेजा कि उसके बेटे से जमीन बेचने के लिए कहना जमीन के बदले उसे डेढ़ लाख रूपए देने की बात कही । सरपंच पति के कहने पर उसका आदमी तिहारू के घर गया तो तिहारू के बेटे तुलस ने जमीन बेचने से इंकार कर दिया ।

पीड़ित तुलस

इस बात से सरपंच पति क्रोधित हो गया । जब तुलस का परिवार कहीं बाहर गए थे तो सरपंच पति ने अपने आदमियों के साथ तुलस के मकान पर जेसीबी चलवा दिया । इस घटना को एक माह हो गए लेकिन अब भी पीड़ित तुलस अपने परिवार के साथ न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है ।

 

Related Articles

Back to top button