फरार आरक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 31.10.2020
बालोद – बालोद के एक पुलिस आरक्षक ने पुलिस की सारी इज्जत को धुल मेें दिया है । ये आरक्षक इतना वहशी निकला कि एक डेढ़ साल के बच्चे के शरीर को दर्जनों जगह सिगरेट से जला दिया और फरार हो गया ।
ऐसा टार्चर शायद पुलिस अपराधीयों के साथ भी कम ही करती होगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के एडिशनल एसपी पोरते ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अविनाश राय के द्वारा करीबन डेढ़ साल के बच्चा को सिगरेट सेे बेरहमी से दागा और वहां से फरार हो गयाा था I
आरक्षक अविनाश राय के विरुद्ध अपराध धारा 323,324,294 भारतीय दण्ड वी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है आरक्षक अविनाश फरार था जिसे दुर्ग से पुलिस ने पकड़ कर बालोद पूछताछ के लिए ले जा रही है और पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है। जांच पश्चात पुलिस उक्त आरक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पृथक से करेगी ।
इस वहशी आरक्षक पर क्या और कैसी कार्यवाही होती है ये बाद की बात है लेकिन इस आरक्षक के पागलपन ने एक बच्चे को कितनी तकलीफ पहुंचाई होगी इसे कोैन समझेगा ? क्या बच्चे के दर्द के सामने आरक्षक को मिलने वाली सजा पर्याप्त होगी ?