पंचायत के काम काज प्रभावित ,लोग हो रहे परेशान ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 11.01.2021
मरवाही – प्रदेश के पंचायत सचिव पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन में है । सचिव संघ हर दिन सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए अलग अलग ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों में सचिवों ने अपना पंडाल गाड़ रखा है और कभी पूजा पाठ तो कभी भीख मांग कर सरकार का ध्यान आकर्षण कर रहे हैं लेकिन आज मरवाही में सचिव संघ के पंडाल में अलग ही नजारा देखा गया ।
यहां सचिवों ने दो भैंस को एक पेड़ से बांध दिया और उसके आगे बीन बजाने लगे अब भेैंस तो ठहरी भैंस पुरानी कहावत भैंस के आगे बीन बजाओ और भैंस…वाली को चरितार्थ कर दी ।
लेकिन इस माध्यम से सचिव संघ ने सरकार की निष्क्रियता और उदासिनता पर गहरा व्यंग किया । सरकार को चाहिए कि वो जल्द ही हड़ताल खतम करवाने की पहल करे जिससे पंचायत के जरूरी काम काज शुरू हो सके । पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायक भी हड़ताल पर है जिससे मनरेगा के कामों में भी रूकावट आ गई है । सचिवों के काम बंद करने से पंचायत के जन्म मृत्यु , पेंशन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य बंद पडे हैं ।