शिक्षाकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

दो सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक फडरेशन ने सौंपा ज्ञापन ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 13.01.2022

Vikash Tiwari

करगीरोड कोटा – केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता तथा सातवां वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोटा के द्वारा प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व निर्धारित आंदोलन 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली नहीं निकाल कर फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टी आर भारद्धाज को सौंपा!

ज्ञातव्य है कि प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी विगत 2 वर्षों से महंगाई भत्ते के लिए संघर्षरत हैं देश के अधिकांश राज्य में कर्मचारियों को केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है किंतु छत्तीसगढ़ में अभी भी कर्मचारी अधिकारी केवल 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं इसी के साथ प्रदेश में वर्ष 2016 से सातवां वेतनमान लागू किया गया है किंतु अभी भी समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता छठवें वेतनमान में ही दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के रूप में अत्यधिक आर्थिक क्षति हो रही है!

अतः अपने दोनों मौलिक अधिकार को लेने के लिए आज 12 जनवरी को मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा को सौंपा गया ! इसी के साथ दिनांक 28 एवं 29 जनवरी को तहसील कोटा के समस्त कर्मचारी अधिकारी मौलिक अधिकार के हनन के विरोध में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे !आज ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक जी एस ध्रुव महासचिव आनंद कुमार तिवारी,कुंजराम ध्रुव,आनंद रघुवंशी,उपेंद्र सिंह ठाकुर,जे के टोण्डे,प्रकाश बंजारे,शिवरतन करसायल,बी डी मानिकपुरी,एम आर साहु,रंजीत श्याम उपस्थित रहे ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button