
क्षेत्र में वारदात के बाद दहशत ,पुलिस आई एक्शन में ।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी शुरू ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 17.11.2020
परसन राठौर ।
जांजगीर – 17 तारीख की सुबह जांजगीर जिले की पुलिस और बाराद्वार के रहने वाले राजकमल के लिए बुरी खबर लेकर आई । इस दिन सुबह सुबह चोरों ने बाराद्वार के राजकमल कलानोरिया के यहां धावा बोलकर बडी लूट की घटना को अंजाम दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराद्वार में रहने वाले राजकमल कलानोरिया के यहां सुबह सुबह चोरों ने उपरी मंजील पर धावा बोला । इस दौरान चोरों ने घर में सो रहे लोगों को बेहोश कर दिया । चोरी की इस बड़ी घटना की जानकारी मिलने के बाद जांजगीर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस की पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंच गई इनके साथ डाग स्क्वायड भी था ।
पुलिस ने यहां से सीसीटीवी की फुटेज भी प्राप्त कर ली है जिसमें चोर वापस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।पुलिस की जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है तथा वो सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अपने मुखबीरों को भी एक्टिव कर चुकी है । देखना होगा पुलिस कितनी जल्दी इस चोरी की घटना का पता लगाती है ।