
शंकर नगर के एटीएम में चोरी की कोशिश ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 10.10.2020
रायपुर ब्यूरो ।
रायपुर – चोर इतना शातिर निकला की शंकर नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम में चोरी करने के इरादे से गार्ड के कपड़े पहनकर घुस गया कि किसी को उस पर शक ना हो ।
एटीएम में घुसने के बाद एटीएम से छेड़छाड़ करने लगा तो अचानक एटीएम का सायरन बजने लगा जिससे डर कर वो भागने लगा लेकिन मौके पर मौजुद लोगों ने और टेªफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया । और युवक को खम्हारडीह थाने ले जाया गया । पुलिस अब उस युवक से सारी जानकारी एकत्र कर रही है ।
एक बारगी तो पुलिस के साथ लोगों को भी चोर की चालाकी पर आश्चर्य हुआ होगा कि गार्ड के कपड़े पहन कर कोई ऐसा कर सकता है । वो तो अच्छा हुआ कि एटीएम का सायरन समय पर बजने लगा और शातिर चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया ।