
आधी रात को डोंगरगढ़ के अछोली गांव में हुई आगजनी ।
जानकारी के बाद भी प्रशासन उदासीन ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 31.10.2020
धम्मकिर्ती नंदेश्वर
डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अछोली में बीती रात आगजनी की घटना घटित हुई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गए । इस घर का एक एक सामान जलकर खाक हो गया । दिवाली के पहले इस हादसे ने घरों में रहने वालों की दुनिया उजाड़ दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12 बजे ग्राम अछोली निवासी विजय साहू के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की आग पड़ोस के उनके चाचा के घर तक पहुंच गई और दोनों ही घर और घर में रखा पूरा सामान जल कर खाक हो गए.
वहीं काफी मसक्कद के बाद फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की । परंतु तब तक घर राख के ढेर में बदल चुका था… वहीं पीड़ित परिवार ने यह आरोप लगाया कि आगजनी की घटना की जानकारी के बाद भी मौके पर स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। परिवार और गांव के लिए राहत की बात ये है कि इस भीषण आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।