कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कोटा के राधा रानी राइस मिल में आधी रात को चोरी ।

कैमरा देखते ही बोरे से ढका चेहरा ।

आधी रात को राधा रानी राइस मिल में चोर सक्रिय , दो साल पहले भी हो चुकी है चोरी ।

दबंग न्यूज़ लाइव 

23.04.2024 मंगलवार

कोटा _ करगीखुर्द स्थित राधा रानी राइस मिल में कल आधी रात को चोरी की घटना सामने आई है । चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा के निकट करगीखूर्द में स्थित राधारानी राइस मिल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । संस्थान के मालिक नितिन अग्रवाल ने इसकी जानकारी कोटा थाने में दी है ।

संस्थान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की सारी घटना कैद हो गई है । सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक व्यक्ति ही नजर आ रहा है । चोरी करने मिल में घुसा  व्यक्ति  शुरू में घुटने के बल रेंगते हुए ऑफिस में घुसता है लेकिन जैसे ही उसकी नजर कैमरे में पड़ती है वो तुरंत वापस होता है और एक बोरा लेकर कैमरे को निकलता है लेकिन इतनी देर में कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो जाती है ।

संस्थान के मालिक नितिन अग्रवाल ने बताया कि दो साल पूर्व भी इसी तरह की  चोरी हुई थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया ,कल रात मिल में  लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है ।

जानकारी के बाद कोटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button