नगर के सबसे बड़े किराना दुकान को बनाया था निशाना ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 11.07.2020
खरोरा – बीती रात खरोरा नगर के बड़े व्यपारी कृष्णा ट्रेडर्स में चोरी हुआ थी जिसके जांच पड़ताल में खरोरा थाना के पुलिस लगी हुई थी दो दिनों में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े पुलिस को मिली सफलता , आरोपी डागा उर्फ चंद्रकान्त पिता नानक , निवासी बेलदार सिवनी को पुलिस ने खरोरा से पकड़ा व धारा 190ध्20 , धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया व अपराधी से 5000 रुपये नगद और किराना समान बरामद किया गया व न्यायालय पेश किया गया ।
ए एस आई अमित अंदानी ने बताया कि कृष्णा ट्रेडर्स में लगे कैमरे से मिली रिकेडिंग व मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद उक्त आरोपी के घर से चोरी का सामान व नगद पैसे बरामद किए गए व आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया व उसके ऊपर अपराध कायम कर न्यालय पेश किया गया ।