बेलगहना 19 पटवारी हल्कों और 66 ग्रामों के साथ तो रतनपुर में 14 पटवारी हल्का नम्बर और 49 गांवों को लेकर बनेगा तहसील ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 10.11.2020
बिलासपुर – प्रदेश में कल से 23 नए तहसील क्रियाशील हो जाएंगे । प्रदेश सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने इस आशय का एक आदेश आज जारी किया है । आदेश में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए लिखा गया है कि 11.11.2020 को राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रभावशील हो जाएंगी । नवीन तहसीलों के संचालन के लिए आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे ।
बिलासपुर जिले में तीन नए तहसील कल से असतित्व में आ जाएंगे जिनमें कोटा विकासखंड में दो नए तहसील बेलगहना और रतनपुर होंगे जबकि तखतपुर विकासखंड से सकरी नये तहसील के रूप में सामने आएगा ।
कोटा से बेलगहना 19 पटवारी हल्कों और 66 ग्रामों के साथ तो रतनपुर में 14 पटवारी हल्का नम्बर और 49 गांवों को शामिल किया गया है ।