पंचायतों में कैसे होगा काम ? अधिकारी असमंजस में ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 29.12.2020
करगीरोड कोटा – ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में आने वाले समय में रूकावट हो सकती है और इस रूकावट का कारण पहले पंचायत सचिवों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के बाद अब कल से पंचायत के रोजगार सचिव भी हड़ताल पर जाने वाले है । ऐसे में पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के साथ ही कई योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ेगा ।
पंचायत सचिव अपने शासकीय करण को लेकर हड़ताल पर है । और उनकी ये मांग जायज भी है । पंचायत सचिवों को नौकरी देते सालों हो गए लेकिन ना उनका वेतन बढ़ा और ना ही वे नियमित हो पाए । ऐसे में अपनी जायज मांगों को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
उनके हड़ताल पर जाने के बाद अब रोजगार सहायक भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं । ऐसे में अधिकारियों के सामने ये दिक्कत आएगी कि पंचायतों के काम कैसे और किससे करवाएं ।