सभी गतिविधियों पर रोक , कमर्शियल वाहनों को छुट तो फैक्ट्रीयों में कई शर्तो के साथ काम ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार – 20.07.2020
बिलासपुर –बिलासपुर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए तेईस से इकतीस तक लाॅक डाउन करने का आदेश आया है । आदेश के मुताबिक बिल्हा नगर पचंायत , बोदरी नगर पंचायत के साथ ही बिलासपुर सम्पूर्ण रूप से बंद इन दिनों में बंद रहेंगे । आदेश में ये भी स्पष्ट रूप से लिया गया है कि इन दिनों में कमर्शियल वाहनों को छुट होगी साथ ही बोदरी बिल्हा से लगी फैक्ट्रीयों में काम किया जा सकता है लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते प्रशासन ने रखा है इसमें सबसे अहम ये है कि यदि कोई कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया जाता है तो उसके ईलाज की जिम्मेदारी फैक्ट्री प्रबंधन की रहेगी ।
फिलहाल रतनपुर ,कोटा , मस्तुरी और तखतपुर नगर पंचायत के लिए इस आदेश में कुछ नहीं है इसलिए ये नगर पंचायत लाॅक डाउन से बचे रहेंगे लेकिन हालात बिगड़े तो इनके लिए कोई दिशा निर्देश आ सकता है ।