करगी रोडकोरबाबिलासपुरमरवाहीरायपुर

कोटा में बिजली कर्मी के सुने मकान को दिन दहाड़े चोरों ने बनाया निशाना । 2 लाख कैश के साथ 64 हजार के जेवर पार ।

रक्षा बंधन में घरवालों को छोड़ने गया था ससुराल , आते तक चोरों ने किया हाथ साफ ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 21.08.2021

 

करगीरोड कोटा पड़ावपारा स्थिति बिजली कर्मी दिपक जगत के यहां कल दिन दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया और लगभग दो लाख कैश के साथ ही 64 हजार के जेवर भी पार कर दिये ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली कर्मी दिपक जगत कल सुबह अपने घर वालों को छोड़ने अपने ससुराल गया था तथा रात को जब वापस आया तो उसे घर में चोरी की जानकारी हुई । इसके बाद उसने कोटा पुलिस को इसकी सूचना दी ।


जानकारी पर कोटा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने चोर का पता लगाने के लिए डाग स्क्वायॅड की भी मदद ली है । जानकारी के अनुसार खोजी डॉग ने पास के ही एक घर में तस्दीक की है लेकिन इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ नहीं कहा है ।


पीड़ित ने बताया कि कल सुबह मैं अपने ससुराल गया था शाम तक आ वापस आने का था । घर में धान के बोनस की रकम रखी थी । घर आया तो पता चला कि चोरी हो चुकी है । मैने थाने में शिकायत कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button