छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

लोरमी नगर पालिका का ये वार्ड कहीं से भी नहीं लगता कि नगरपालिका का वार्ड है ।

दिग्गज नेताओं की नगरी के वार्ड का ये हाल , नागरिक हलाकान ।

दबंग न्यूज लाईव
11 मई 2024 शनिवार

खुशवंत कश्यप

लोरमी – लोरमी नगर पालिका भी है , विधानसभा भी और दिग्गज नेताओं का गढ़ भी । यहां से कई पंचवर्षिय ठाकुर धरमजीत सिंह विधायक रहे , बाद में भाजपा के तोखन साहू विधायक बने और संसदीय सचिव रहे यहीं से वर्तमान में फिर से भाजपा के विधायक के तौर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी हैं और तो और हम जिस वार्ड की समस्याओं की बात कर रहे हैं वो वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड भी है , लेकिन इन सबके बावजूद लोरमी नगरपालिका का सुभाषचंद्र बोस वार्ड नम्बर नौ अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर रो रहा है और पिछले एक साल से यहां के लोग अलग अलग स्तर पर अपनी बात रख रहे हैं लेकिन समाधान अभी तक नहीं हो पाया है ।


लोरमी नगरपालिका का वार्ड नम्बर नौ समस्याओं का अंबार लगा है यहां ना तो बिजली की स्थायी व्यवस्था है और ना ही सड़क की । वार्ड के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही उच्च स्तर पर की है लेकिन अभी तक इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए किसी ने कदम नहीं उठाया है ।

    गौकरण जायसवाल निवासी वार्ड 9

 

वार्ड नम्बर नौ में हरीशोभा वाटिका पिलारी नहर से मेनरोड तक सीसी रोड तो बनना था लेकिन ये भी आधा अधुरा है जिसके कारण यहां के निवासियों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ।


वार्ड के निवासियों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए जो आवेदन उच्च स्तर पर दिया है उसके अनुसार यहां जो सीसी रोड बनना था वो अभी तक आधा अधुरा ही बना है बारिश के समय ये कच्ची रोड आने जाने के लायक नहीं रहती , इसके साथ ही इस वार्ड में लो वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है जिसके समाधान के लिए इन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है ।

       परदेशी यादव निवासी वार्ड 9

 

नगरपालिका के सीएमओ लालजी चंद्राकर से जब इस पूरे मामले में बात की गई तो उनका कहना था -मुझे  इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है और मेरे संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है मैं देख कर ही बता सकता हूं ।

Related Articles

Back to top button