![](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2021/05/download-9.jpg)
बेमौसम बरसात और बिजली ने मचाया कोहराम ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 03.05.2021
जशपुर – जिले के सन्ना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरकोना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
![File Photo](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2021/05/download-9.jpg)
जबकि इस घटना में परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
![](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2021/05/images-6.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत के मिर्ची की बुआई का काम कर रहे थे। इसी दौरान आचनाक मौसम में बदलाव हुआ। तेज आंधी तूफान के साथ बिजली भी कौंधने लगी, इसके बाद खेत में काम कर रहे किसान झोपड़ी में जा ठहरे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।