करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे तीन की मौत 4 अन्य हुए घायल ।

बेमौसम बरसात और बिजली ने मचाया कोहराम ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 03.05.2021

जशपुर जिले के सन्ना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरकोना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

File Photo
File Photo

जबकि इस घटना में परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

File Photo

मिली जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत के मिर्ची की बुआई का काम कर रहे थे। इसी दौरान आचनाक मौसम में बदलाव हुआ। तेज आंधी तूफान के साथ बिजली भी कौंधने लगी, इसके बाद खेत में काम कर रहे किसान झोपड़ी में जा ठहरे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button