35 में 18 पाजिटिव । ग्रामीणों क्षेत्रों में भयावह स्थिति ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.04.2021
बेलगहना- कोटा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अब करोना काफी तेजी से फैल रहा है । आज बेलगहना जांच केन्द्र में आस पास के क्षेत्र के 35 लोगों का करोना टेस्ट किया जिसमें से 18 लोग पाजिटिव निकले है।
हम आपको कोरोना से डराने के लिए नहीं आप को जागरूक करने के लिए अपडेट देते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं सैनिटाइजर का उपयोग करें घर पर हैं सुरक्षित रहें आज बेलगहना क्षेत्र के आसपास एरिया में कोरोना ने कसर नहीं छोड़ी आज भी बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 18 पॉजिटिव पाए गए जिसमें शक्तिबहरा 5 बानाबेल 6 बहेरामुड़ा 2 छतौना 1 सोनपुरी 2 बेलगहना 1 पॉजिटिव की पुष्टि प्रभारी डॉ राधेश्याम तिवारी ने की बेलगहना के लिए यह थोड़ा सुकून देने वाला रिपोर्ट है की आज बेलगहना से 1 पॉजिटिव मिला है । वहीं रतनपुर में 127 लोगों के टेस्ट हुए जिसमें से 54 पाजिटिव केस की पहचान हुई है ।