
नौ सेंटरों में मिले 471 में 180 केस ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेंट लगवाया ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 28.04.2021
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में आज नौ सेंटरों में करोना संक्रमण के 471 टेस्ट हुए जिसमें 180 पाजिटिव केस सामने आए हैं ।
कोटा विकासखंड के नौ सेंटरों में क्रमशः कोटा में 195 टेस्ट में 73 , रतनपुर में 103 में 45 , शिवतराई में 72 30 , नवागांव में 28 में 1 , बेलगहना में 55 में 20 ,टेंगनमाडा में 2 में 2 ,चपोरा में 8 में 5 ,करगीकला में 2 में 2 और केन्दा में 6 टेस्ट में 2 पाजिटिव सामने आए हैं ।
कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेस्ट कराने आने वालों की भीड़ और पर्याप्त सुविधा न होने तथा बढ़ती गर्मी ओैर धूप को देखते हुए आज नगर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेंट लगवाया गया जिससे टेस्ट के लिए आने वालों को छांव मिल सके और वे अपनी बारी का इंतजार छांव में बैठ के कर सकें ।