
एक गंभीर रूप से घायल , चालक गाड़ी छोड़कर फरार ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.07.2020
परसन कुमार राठौर
जांजगीर -बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्तराजा में दो चचेरे भाई एक तेज रफतार ट्रेलर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मोैत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जानकारी के अनुसार अफरीद निवासी सहेत्तर सिदार और सुनिल सिदार दोनों चचेरे भाई बाईक से लोहराटोला रायपुर जा रहे थे कि रास्ते में ही एक तेज रफतार टेªलर ने उन्हें चपेट में ले लिया और एक घर में घुस गया ।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई की स्पाट में ही मौत हो गई जबकि ट्रेलर का ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ।