
पुलिस पहुंची मौके पर , कारण का पता लगा रही ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 17.11.2020
रायपुर- दीपावली के बाद प्रदेश में एक दुखद खबर सामने आ रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के करीब अभनपुर में एक ही घर के पांच लोगों के शव फांसी के फंदे में झूलते पाये गए हैं।
घटना अभनपुर थाना के केन्द्री गाँव की बताई जा रही है। कमलेश साहू( 32)का शव सुबह उसके मकान में झूलते हुए मिला,वहीं मकान के दूसरे कमरे में मृतक की माँ,पत्नी और दो बच्चों का भी शव फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद अभनपुर पुलिस एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।