वन विभाग ने पेंड्रा पुलिस को सौंपा मामला।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 03.01.2021
पेंड्रा । नए साल की शुरूवात होते ही पेण्ड्रा में चीतल की खाल के साथ दो आरोपी को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम के द्वारा गिरफ्तार के थाना पेंड्रा को सौंपा गया है।
जिन्हें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थाना पेंड्रा के नवापारा बचरवार से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उड़नदस्ता प्रभारी मरवाही वन मंडल डी पी एस तंवर ने बताया कि मुझे फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं जिस पर मैंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर डी एफ ओ के निर्देशानुसार मैंने तत्काल टीम गठित कर बचरवार के नवापारा पहुंचा और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मैंने पाया कि छोटे लाल राठौर के खेत में बने पंप हाउस में तलाशी के दौरान चीतल की खाल मेरे हाथ में लगी।
काफी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है किसी व्यक्ति के दुश्मनी वस मेरे पंप हाउस में चीतल खाल रखा हुआ है तो वहीं उड़नदस्ता की टीम ने चीतल की खाल को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को पेंड्रा थाने के सुपुर्द कर उड़नदस्ता टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है।