
आस पास के लोग दहशत में कि कौन है बुजुर्ग , क्यों छोड़ा गया उसे ऐसे ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.07.2020
श्याम अग्रवाल
खरोरा – खरोरा नए बस स्टैंड में उस समय सनसनी सी फैल गई जब दो बाईक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र तकरीबन 55 साल है उसे छोड़कर फरार हो गए । बुजुर्ग व्यक्ति ना तो चल पा रहा है ना ही उठ बैठ पा रहा है ।
आस पास के लोगों ने 112 को काल किया तो 112 ने 108 पर काल करने की सलाह दे दी । 108 को काल किया गया तो उसने हमारे पास एम्बुलेंस खाली नहीं है । लोग इस बात से परेशान हैं कि पता नहीं बुजुर्ग कोैन है ? कहां का रहने वाला है ? जो बाईक सवार उसे छोड़ के गए हैं वो कोैन हैं ? बुजुर्ग को कोई बिमारी तो नहीं है ? ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में घुम रहे हैं ।