एसी ,इन्वर्टर और बैटरी चुराने वाले दो लोग गिरफ्तार ।
एसीसीयू और कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली सफलता ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 26.07.2022
करगीरोड कोटा – एसीसीयू और कोटा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से आउटडोर फैन, एसी ,सोलर ट्यूबलर कंपनी का बैटरी,इनवर्टर , अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ,जुमला कीमती 50,000 जप्त किया गया ।
कोटा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में रहने वाले सुनील दास मानिकपुरी द्वारा ग्राम गनियारी में कैलाश वाटिका में एसी,इनवर्टर,बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट 08.06.2022 को दर्ज कराया गया था। विवेचना दौरान ए.सी.सी.यू . बिलासपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. सरातु उर्फ अक्षय वर्मा 2. कुनानू उर्फ नानू वर्मा सकिनान वर्मा मोहल्ला गनियारी के घर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया। आरोपियों के पेश करने पर एसी,इनवर्टर ,बैटरी तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जुमला कीमती ₹50000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।