बिलासपुरभारतरायपुर

भगवान विश्वकर्मा जयंति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ।

विधायक भी रहे मौजूद , विभिन्न योजनाओं के बांटे  चेक ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.08.2022
अभिषेक जैन

करेली – ब्रह्मांड के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। करेली ग्रह निर्माण कामगार संघ के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें सोमवार बाजार स्थित मजदूर भवन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना समस्त पदाधिकारी एवं समस्त मजदूर द्वारा की गई इस अवसर पर कामगार संघ द्वारा हितग्राही सम्मेलन का आयोजन भी किया गयाI


इस मौके पर नगर पालिका परिषद करेली द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों को 1-1 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र एवं स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को 10 -10 हजार के ऋण स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए I

इस अवसर पर संघ द्वारा आमंत्रित नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला ममार उपाध्यक्ष अनीता नेमां के साथ समस्त पार्षद गण एवं संपूर्ण मजदूर वर्ग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मजदूरों द्वारा लोक गायिका का भी आयोजन किया गया I

 

 

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button