वेलकम कांड – वेलकम की मुश्किलें कम नहीं हो रही , गांव वालों ने कहा समस्या हल नहीं हुई तो कर देंगे चुनाव का बहिस्कार।
चार अक्टूबर की पेशी के बाद अब नौ अक्टूबर को फिर होना होगा हाजिर ।
दबंग न्यूज लाईव
08.10.2023
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद के छेरकाबांधा ग्राम पंचायत में स्थित वेलकम डिस्टलरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । पिछले कई दिनों से स्कूल के छोटे बच्चों को वेलकम से निकलने वाली गंध और वेस्टेज से परेशानी हो रही थी , मीडिया में इस मामले की खबर प्रकाशन के बाद कोटा एसडीएम ने वेलकम प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए चार अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन चार की जगह ये सुनवाई पांच अक्टूबर को हुई जिसमें कुछ लोगों के बयान हुए हैं । बयान में क्या हुआ ये अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन एसडीएम कार्यालय से अगली पेशी के लिए नौ अक्टूबर की तारीख दी गई है ।
वेलकम प्रबंधन इन दिनों क्षेत्र के पर्यावरण को प्रदूषित करने में लगा हुआ है जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा छेरकाबांधा स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है । वेलकम प्रबंधन की उदासिनता के बाद आज छेरकाबांधा के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय और जनपद कार्यालय कोटा में एक आवेदन देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत छेरकाबांधा में स्थित वेलकम डिस्टलरी के कारण छेरकाबंाधा तथा आस पास के कई गांव में प्रदुषण फैलाया जा रहा है जिसकी जानकारी गांव वालों ने उच्च अधिकारियों से की है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यावाही नहीं हुई इसलिए छेरकाबांधा के ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023 का बहिस्कार करने की बात कही है ।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से वेलकम प्रबंधन के क्रियाकलापों की काफी शिकायतें हो रही है लेकिन उसके बाद भी प्रबंधन ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है । देखना होगा अब उच्च अधिकारी गांव वालों के इस आवेदन पर कैसा संज्ञान लेते हैं ।